जन अभियान परिषद ब्लॉक शाहपुर में हुआ गीता जयंती कार्यक्रम
ब्लाक शाहपुर के एकलव्य स्कूल में जन अभियान परिषद के माध्यम से संपन्न हुआ गीता जयंती का आयोजन,,उक्त कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुरम संगठन मंत्री वीर सिंह योगी ,भंवर सिंह चौहान पूर्ण कालिक विश्वहिंदू परिषद मध्यभारत ,, श्याम राठौर जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद बैतूल ,उमेश पाटिल समाजसेवी ,,, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कोशलेश तिवारी , जिला समन्वयक श्रीमति प्रिया चौधरी , एवम सभी नवंकुर संस्था प्रतिनिधि, सभी मेंटर्स और ग्राम के गणमान्य नागरिक, cmcldp छात्र/ छात्राएं द्वारा सक्रिय रूप से उपस्थिती रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बताया गया की गीता में लिखा है कि हम सभी लोगो को धर्म का साथ देते हुए सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए ,, महाभारत में अर्जुन के सारथी श्री कृष्ण थे जिन्होंने गीता का ज्ञान अर्जुन को ज्ञात कराया और बताया की धर्म और अधर्म की लड़ाई में जीत केवल सत्य और धर्म की होती है क्योंकि सत्य के साथ हमेशा ईश्वर रहता है।