-
छोटा महादेव भोपाली मे कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय विश्वकर्मा महापुराण कथा शुरू
श्री विश्वकर्मा लोहार समाज समिति द्वारा छोटा महादेव मे पंडित विद्या भूषण शास्त्री की मौजूदगी में भव्य शोभा यात्रा निकाली। पश्चात विश्वकर्मा जी की पूजन-पाठ मूर्ती कलश स्थापना कर श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। समिति के रितेश विश्वकर्मा ने बताया कि श्री विश्वकर्मा लोहार समिति के द्वारा धर्म का प्रचार प्रसार करने तथा धर्म लाभ लेने के लिये समाज के युवाओ द्वारा दो वर्षो से लगातार विश्व कर्मा पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र वासीयो और सामाजिक बंदुओ से आग्रह है कि इस पुनीत कार्य मे तन मन और धन से सहयोग प्रदान करें। व विश्वकर्मा महापुराण कथा मे पधारकर कर धर्म लाभ ले पहले दिन दोपहर एक बजे से पंडित विद्या भूषण शास्त्री ने व्यास गादी से बताया कि भगवान विश्व कर्मा इस सृष्टि के रचियता है। भगवान विश्वकर्मा पुराण कथा का आयोजन 23 से 27 जनवरी तक आयोजित किया गया है।
Author: papajinews
Post Views: 466