छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वी जयंती पर संयुक्त तेली समाज द्वारा स्वागत

छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वी जयंती पर संयुक्त तेली समाज द्वारा स्वागत

घोड़ाडोंगरी : मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सब कुछ निछावर करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरव को तेली (साहू राठौर )समाज ही नहीं अपितु पूरा देश याद रखेगा।
आज उनकी 394 जयंती पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में कुनबी समाज द्वारा नगर भ्रमण करते हुए रैली निकाली ।
समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी सामाजिक बंधु बालक बालिकाएं और बड़ी संख्या में मातृशक्ति सम्मिलित हुए।

बजरंग टेकरी से प्रारंभ होकर जब नगर भ्रमण करते हुए रैली भवानी चौक जिओ ऑफिस के साईड में विजय साहू के निवास पर पहुंची ।
तब यहां पर संयुक्त तेली समाज के युवाओं, मातृ शक्ति ,वरिष्ठ बुद्धिजीवियों और रैली में आ रहे वरिष्ठ बुद्धिजीवी मातृशक्ति ,बालक बालिकाएं और युवतियों को जलपान और कॉफी का वितरण कराकर जय शिवाजी महाराज… जय शिवाजी महान… जय हो शिवाजी महाराज की … जय हो दानवीर भामाशाह की…. जय हो राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की ….का उद्घोष करते हुए आगे नगर भ्रमण के लिए निकली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संयुक्त तेली समाज घोड़ाडोंगरी के सक्रिय सामाजिक युवा नंदकिशोर साहू, योगेश बसंत साहू , किशोर साहू, गणेश साहू, सतीश साहू, मनीष (मन्नू भैया)साहू , विजय साहू , राधेश्याम साहू , दिलीप साहू, आशीष साहू , अशोक राठौर, कन्हैया लाल राठौर, दिलीप राठौर, भूपेंद्र राठौर , समीर साहू, रुपेश साहू, रिक्की साहू और संयुक्त तेली समाज( मातृशक्ति)घोड़ाडोंगरी की श्रीमति आशा साहू और श्रीमती विद्या साहू ने स्वागत किया।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!