छः साल से फ़रार वारंटी को किया गिरफ़्तार
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में जारी आदर्श आचार संहिता के दौरान वारंटी की धरपकड़ जारी है जिसके तारतम्य में थाना चिचोली जिला बैतुल पुलिस के पास माननीय न्यायालय विजय चौहान प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट बैतुल द्वारा प्रकरण क्रमक 445/2018 में दिनाँक 19.12.2022 को वारन्टी रितेश मालवीय पिता राकेश मालवीय उम्र 28 साल निवासी चिचोली का जारी स्थायी वारेंट पेंडिंग था। पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि स्थायी वारन्टी कोठी बाजार बैतूल बस स्टैंड के पास खड़ा है। चिचोली पुलिस के द्वारा वारन्टी को उसके विरुद्ध जारी स्थायी वारेंट दिखाया गया। इसका साला लक्ष्मण पिता भैयालाल मालवीय व पत्नी आशा मालवीय के द्वारा सार्वजनिक स्थल में पुलिस से छुड़ाने का असफल प्रयास किया गया। वारन्टी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस निरीक्षक हरिओम पटेल थाना प्रभारी चिचोली, प्रधान आरक्षक महेश जातरे, आर 526 अंकित मीणा द्वारा उक्त कार्यवाही की गई
Author: papajinews
Post Views: 313