चैत्र नवरात्रि पर मरही माता मंदिर पर 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक देवी भागवत का आयोजन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चैत्र नवरात्रि पर मरही माता मंदिर पर 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक देवी भागवत कथा का आयोजन

शाहपुर। नगर में चैत्र नवरात्रि मंगलवार से प्रारंभ हो रही है।चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मरही माता मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन पंडित अखिलेश परसाई द्वारा किया जाएगा।
समिति के विशाल देशमुख ने बताया कि दिनांक 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से दिनांक 17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार तक संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन मरही माता मंदिर प्रांगण स्टाफ क्वार्टर में रखा गया है। 9 अप्रैल दिन मंगलवार को कलश यात्रा के साथ देव पीठ पूजन तथा कथा प्रवेश का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि भव्य कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस कथा स्थल पहुंचेगी। कथा के प्रथम ने मां के चरित्र का वर्णन किया जाएगा। दिनांक 17 अप्रैल 2024 बुधवार को कथा का विश्राम होगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। दिनांक 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को भंडारा एवं भोजन प्रसादी का आयोजन समिति द्वारा रखा गया है। समिति द्वारा बैठने की उत्तम व्यवस्था कथा स्थल पर की गई है। समिति द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा में पहुंच अधिक से अधिक धर्म लाभ लेने का आग्रह किया।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!