चिचोली जीन जोड पर गन्ने से भरी ट्राली से टकराकर बाइक सवार की मौत

चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीन जोड के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे पशु चिकित्सक धनराज पिता किसनलाल धाकड़े उम्र 60 वर्ष की गन्ने से भरी पहले से पलटी हुई टैक्टर ट्राली से टकराने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जांच पुलिस अधिकारी सुनिल राठौर ने बताया कि शाम को ज्यादा मात्रा मे गन्ना भरा रहने के कारण अनियंत्रित होकर चिचोली जीन जोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी। जो हनुमंत शुगर मिल गन्ना लेकर जा रही थी। देर शाम पाटाखेड़ा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा भ्रमण कर रही थी, जिसमें पशु उप चिकित्सालय पाटाखेडा मैं पदस्थ धनराज धाकड़े जो की विकसित भारत संकल्प यात्रा में ड्यूटी कर देर शाम बाइक से अपने घर बैतूल जा रहे थे। इस दौरान जीन जोड़ पर पहले से पलटी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए, इस दुर्घटना में बाइक सवार धनराज धाकडे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी राहगीरो द्वारा पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जिसका पोस्टमार्टम सुबह कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Author: papajinews
Post Views: 676




