गौवंश परिवहन करते पिकअप को 13 नग गौवंश सहित पकड़ा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गौवंश परिवहन करते पिकअप को 13 नग गौवंश सहित पकड़ा

दिनांक 8 सितंबर 2024 को थाना मुलताई पुलिस को गस्त के दौरान थाना कोतवाली बैतूल से चेक गस्त अधिकारी द्वारा मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बैतूल की ओर से फोरलेन होते हुए एक पिकअप वाहन क्रमांक MH 12 MV 4551 जिसमें गौवंश भरे हुए हैं, मुलताई की ओर आ रहा है। सूचना पर स्टाफ के साथ परमंडल जोड पहुंचकर उक्त पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पिकअप का चालक वाहन को न रोकते हुए मुलताई से मासोद रोड की ओर ले गया।
चौकी मासोद से स्टाफ को घेराबंदी हेतु तैनात किया गया और पिकअप का पीछा किया गया। पिकअप के टायर पंचर होने पर चालक ने वाहन को मुलताई-आठनेर रोड पर एसजीएम ढाबा के सामने रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गया।
पिकअप वाहन क्रमांक MH 12 MV 4551 में पीछे लकड़ी की पटिया लगी हुई थी जिसे निकालकर देखा गया तो वाहन के अंदर 13 गौवंश के मुंह और पैर बंधे हुए थे और क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूस कर भरे गए थे, जो हिल भी नहीं पा रहे थे। गौवंश का निश्चित रूप से वध के लिए परिवहन किया जा रहा था।
सफेद रंग की पिकअप MH 12 MV 4551, 11 जीवित गौवंश और 2 मृत गौवंश को विधिवत जप्त किया गया। जप्तशुदा 11 जीवित गौवंश को गौशाला में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया। जप्तशुदा वाहन को चौकी मासोद में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया और मृत गौवंश का पीएम कराया गया।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!