गोरखपुर। वैसे तो यह साल हमारे लिए निराशा लेकर आया लेकिन इसी बीच कई यादगार पल भी सामने आए। ऐसा ही पल यूपी के गोरखपुर में दिखाई दिया। यहां के पिपरौली ब्लॉक में 53 साल की एक मां और उनकी 27 साल की बेटी का विवाह एक ही मंडप में हुआ। एक सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान यह नजारा देखने को मिला। इसमें 63 और कपल भी शादी के बंधन में बंधे।
53 साल की इस महिला का नाम बेली देवी है। इनके पति हरिहर 25 साल पहले नहीं रहे। बेली देवी ने हरिहर के छोटे भाई जगदीश से शादी की जिसकी उम्र 55 साल है। बेली देवी ने बताया जगदीश एक किसान है। उसने शादी नहीं की। मेरे दो बेटे और दो बेटियों की शादी पहले ही हो चुकी है। मेरी सबसे छोटी बेटी की जब शादी तय हुई तो मैंने भी बच्चों की इजाजत लेकर मेरे देवर से शादी कर ली। इस शादी से मेरे सभी बच्चे बहुत खुश हैं।
वहीं उनकी बेटी इंदु की शादी 29 साल के राहुल से हुई। इंदु के अनुसार, मेरी मां की शादी से हम बहन-भाईयों को कोई दिक्कत नहीं है। मेरी मां और अंकल दोनों ही हम सबकी देखभाल करते हैं। मुझे उन दोनों को एक साथ देखकर बहुत खुशी हो रही है।