कॉलेज में ’एक पौधा मां के नाम’ विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके
मां और धरती मां दोनों का ध्यान रखें – आदित्य बाबला शुक्ला
वर्षा ऋतु के प्रादुर्भाव के साथ ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय शिक्षा परिसरों व रिक्त भूमि में विद्या वन विकसित करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय गंगा सज्जन सिंह उईके, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने महाविद्यालय के पास स्थित रिक्त भूमि पर लगभग 50 पौधों के रोपण का कार्य विद्यार्थियों के साथ किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके के द्वारा भी पौधारोपण किया गया तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों व स्टॉफ को महाविद्यालय में 1 पौधा अपनी मॉ के नाम लगाने तथा उसका संरक्षण करने का आग्रह किया। आदित्य बबला शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि मां और धरती मां दोनों का हमें ख्याल रखना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एम डी वाघमारे ने बताया कि यह अभियान एनएसएस के माध्यम से सतत जारी रहेगा। पौधों की सुरक्षा के लिए हम जन सहयोग भी लेंगे।
Author: papajinews
Post Views: 464