एक शाम खाटू वाले श्याम के नाम,31 को लगेगा छप्पन भोग
शाहपुर: नगर के पटेल चौक पर 31 दिसम्बर को एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जानकारी अनुसार भजन संध्या की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में श्रीजी म्यूजिक ग्रुप केसला द्वारा संगीतसेवा दी जाएगी। कार्यक्रम में खाटू वाले का भव्य दरबार सजाकर छप्पन भोग लगाए जाएंगे तथा पुष्प वर्षा और इत्र वर्ष भी की जाएगी। यह भजन संध्या 31 दिसंबर को रात 8 बजे से शुरू होगी। इसमें केसला के भजन गायक गुलाब भाई और सिवनी मालवा के बलराम रघुवंशी बाबा श्याम को रिझाएंगे और बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
Author: papajinews
Post Views: 61