उज्जैन में तीन बच्चों सहित बाइक से जा रहे दंपती को तेजगति डंपर ने रौंदा, तीन बच्चों की मौत

उज्जैन। बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दंपती गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हाे गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हादसा आगर-मक्सी रोड पर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। एक तेजगति डंपर ने पंवासा के पण्डियाखेड़ी चौराहे बाइक सवार एक परिवार को चपेट में ले लिया और रौंदते हुए निकल गया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से तीन बच्चे बुरी तरह से कुचला गए। वहीं माता-पिता और एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

एक बाइक पर सवार होकर दंपति आने तीन बच्चों के साथ कुछ खरीदी करने इंदौर की ओर आ रहे थे। वहीं आगर की ओर से तेजगति से दौड़ रहे डंपर ने इन्हें चौराहे पर चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही सभी उछलकर सड़क पर जा गिरे। तेजगति से दौड़ रहा डंपर इन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। लोग इन्हें बचाने दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतकों और घायल दम्पति को अस्पताल पहुंचाया।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!