आमला पुलिस ने भारी मात्रा की अबैध शराब बरामद

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आमला पुलिस ने भारी मात्रा की अबैध शराब बरामद

दिनाँक 09.04.2024 को कुल 77 लीटर अबैध कंट्री वाईन (देशी शराब) एवं कच्ची शराब कीमती 30000 रू की बोडखी थाना आमला क्षेत्र से बरामद कर आरोपी अलकेश पिता चिंधु चौरे उम्र 42 साल निवासी बोडखी थाना आमला को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 253/24 धारा 34(2) आब. एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस को मुखविर से दिनाँक 09.04.2024 को दिन मे सूचना मिली कि अलकेश पिता चिंधु चौरे उम्र 42 साल निवासी बोडखी अपने घर पर भारी मात्रा मे अबैध शराब का भंडारण किये हुये है जिसे लोकसभा चुनाव के दौरान खपत करने की योजना है। उपरोक्त सूचना पर आमला थाने के स्टाफ द्वारा अलकेश चौरे के घर पर दबिश देकर बडी मात्रा मे अबैध कंट्री वाईन (देशी शराब प्लेन के चार कार्टुन 200 क्वाटर मात्रा 36 लीटर) एवं कच्ची शराब 41 लीटर (15-15 लीटर की तीन केनो मे) कुल कीमती 30000 रू की बरामद कर आरोपी अलकेश चौरे को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 253/24 धारा 34(2) आब. एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त अपराधी का थाना आमला मे लंबा आपराधिक रिकार्ड है तथा यह थाना आमला का सूचीबद्ध गुंडा है। इस कार्यवाही के दौरान बहीद खान, नितिन पटेल, गंभीर सिंह, रामेश्वर ठाकुर, गजराज सिंह, विकास वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!