आठनेर पुलिस ने 54860 रु शराब सहित 754860 रू.की स्विफ्ट डिजायर कार की जप्त

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आठनेर पुलिस ने 54860 रु शराब सहित 754860 रू.की स्विफ्ट डिजायर कार की जप्त

 दिनांक 05/04/2024 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की एक लाल रंग की स्विट डिजायर गाडी क्र. MP -48 ZC 0323 से अवैध शऱाब बैतूल से आठनेर की ओर आ रही है । मुखबिर सूचना से रहागीर पंचान एवं हमराह स्टाफ को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के बैतूल रोड पर मूसाखेडी जोड पर पहुचे और प्रतीक्षालय की आड से बैतूल तरफ से आने वाली गाड़ियों को देखा गया एक लाल रंग स्विट गाडी आते दिखाई दी जिसका हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर MP -48 ZC 0323 लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर गाडी को रोका गया कि ड्रायवार गाडी से उतरकर भागने का प्रयास कर रहा था कि स्टाफ ने तत्परता से पकड लिया । नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रवीण पिता रमेश आमरे उम्र 28 साल निवासी ग्राम सूकी थाना आठनेर का होना बताया जिसके कब्जे की लाल रंग स्विट डिजायर क्रमाक MP -48 ZC 0323 को चेक करने पर गाडी की डिक्की मे शराब के पेटिया रखे हुऐ मिले जिसमे (1)आंफीसर च्वाइस शराब की 03 खाकी काटून मे एक काटून मे 48 क्वाटर, कुल 144 क्वाटर, (2).एक खाकी काटून मे इम्पिरीयल ब्लू शराब जिसने 48 क्वाटर रखे हुवे (3) गोवा शराब के 02 खाकी काटून मे एक पेटी मे 50 क्वाटर,कुल 100 क्वाटर एवं (4) एक खाकी काटून मे प्लेन देशी मंदिरा जिसमे 50 क्वाटर मिले सभी प्रकार शराब कुल 342 क्वाटर, एक क्वाटर 180 एमएल कुल 61 लीटर 560 एमएल शराब एवं (5) पावर 10000 बियर 02 खाकी काटून एक काटून मे 24 केन कुल 48 केन एक केन मे 500 एमएल कुल 24 लीटर बियर । कुल शराब एवं बियर की किमती करीबन 54860/- रूपये की है उक्त बियर एंव शराब रखने एवं परिवहन के संबंध मे प्रवीण आमरे से लायसेंस पूछा जो नही होना बताया उक्त शराब अवैध होने से शराब एवं वाहन लाल रंग स्विट डिजायर क्रमाक MP -48 ZC 0323 को विधिवत उपरोक्त पंचानो के जप्ती किया गया। आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
कुल जप्त मशरुका – 54860 रु शराब + 7 लाख स्विफ्ट डिजायर कार = 754860 रू.
उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभाऱी सरविंद धुर्वे, मांगीलाला ठाकरे , रामेश्वर गोस्वामी, HC 128 बलराम ,अजय चालक किशोर साहू, भीम चंचल, प्रवीण, दिनेश की भूमिका सराहनीय रही ।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!