अटल बिहारी वाजपेई की जयंती,बूथ पर सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई
एक महान युग दृष्टा, राजनीति के एक अद्वितीय शिखर पुरुष, एक प्रखर कवि व राष्ट्रवादी विचारक, हमारे प्रेरणास्त्रोत, भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री परम् श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा मण्डल इटारसी के स्वामी विवेकानंद शक्ति केंद्र-01, वार्ड-12 के बूथ क्रमांक 173-174 पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश रैकवार के निवास LIG-8, झंडा चौक, न्यू गरीबी लाईन पर मनायी गयी। श्रद्धेय अटल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर सामूहिक पुष्पांजलि प्रदान कि गयी। पुष्पांजलि के पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश रैकवार ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला व अटल जी के विचारों से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। तत्पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष शहर के प्रथम नागरिक एडवोकेट पंकज चौरे, भाजपा नगर मण्डल इटारसी के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल चौरे , मण्डल की नवनियुक्त मण्डल प्रतिनिधि श्रीमती जागृति आशीष भदोरिया को पुष्पगुच्छ व शॉल श्रीफल व भगवान श्रीनाथ की तश्वीर प्रदान कर, मिष्ठान खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने द्वारा बधाईयां प्रेषित की गई।
इस अवसर पर भाजपा के इटारसी शहर की वरिष्ठ नेताओं सहित भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग मण्डल संयोजक मयूर मालवीय उपस्थित रहे।
Author: papajinews
Post Views: 70