- खरगोन में चयनित शिक्षक की कीटनाशक पीने से मौत
– बेटा अस्पताल में भर्ती, कांग्रेस बोली – सरकार जिम्मेदार
खरगोन. खरगोन में लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षक ने खुदकुशी कर ली है। उसने पहले बेटे को कीटनाशक दिया। इसके बाद खुद भी गटक लिया। कीटनाशक पीने से जहां पिता की मौत हो गई। वहीं, उसके 8 साल के बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने शिक्षक की मौत का जिम्मेदार शिवराज सरकार को बताया है।
खरगोन के जिला अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार अकावल्या का रहने वाले 36 साल के राकेश पाटीदार की मौत हो गई है। वहीं, उसके 8 साल के बेटे आरव को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। मंगलवार रात 8.50 बजे वह बेटे के साथ बिस्टान रोड पर भोंगनाला के पास पड़ा था। लोगों ने देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान रात 9.30 बजे राकेश की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।