गणना पत्रक एकत्र करने और उनके डिजिटाइजेशन में गति लाएं : अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट
सार्वजनिक स्थानों पर अलाव व्यवस्था सुचारू रहें
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं
अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा कर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाताओं द्वारा भरे हुए गणना पत्रक के एकत्र करने और उनके डिजिटाइजेशन में गति लाएं। एसआईआर में सभी जनपद और नगरीय निकायों का अमला भी बीएलओ का सहयोग करें। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी ऐसे बीएलओ जिनकी प्रगति कम हैं, उनकी सतत समीक्षा की जाएं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने बताया कि एसआईआर में मतदाताओं की मैपिंग में जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा हैं। इसी प्रकार गणना पत्रक वितरण में भी जिला प्रदेश में अग्रणी है। अब मतदाताओं से भरे हुए गणना पत्रक एकत्र करने का कार्य बीएलओ द्वारा घर घर जाकर किया जा रहा हैं। साथ ही उसका डिजिटाइजेशन भी होना है। इस कार्य में भी सभी अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार विस्तार से समीक्षा कर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय, श्रम ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, राजस्व इत्यादि विभागों को शिकायतों का विशेष ध्यान देकर शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के भी निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शीतकाल को देखते हुए सभी नगरपालिकाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। उन्होंने सारणी नगर पालिका को भी अलाव व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए निर्देशित किया।
भावांतर भुगतान योजना की प्रगति की भी समीक्षा कर उन्होंने जिन किसानों को खाता त्रुटि के कारण भुगतान नहीं हो पाया है, उनका खाता सुधार कर शीघ्र भुगतान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मंडियों में योजना का व्यवस्थित क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ई ऑफिस प्रणाली के संचालन की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी तहसील ई ऑफिस के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान दें। विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा कर उन्होंने शेष विधानसभाओं से समन्वय कर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों के निराकरण में गति लाएं। पूरी गंभीरता से समय पर प्रकरणों का निराकरण हो। आदेश वाले प्रकरणों को आरसीएमएस में अपलोड कराएं। राजस्व वसूली में भी प्रगति लाएं। एसडीएम भी अपने क्षेत्र में वसूली की सतत मॉनिटरिंग करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
Author: papajinews
Post Views: 29



