छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किसान ने अपने ही खेत में पेड़ पर लटककर जान दी है। मौके पर पहुंची पुलिस को पीएम मोदी के नाम लिख पत्र मिला है। जिसमें किसान ने बिजली विभाग पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। किसान ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके शरीर के एक- एक अंग को बेचकर शासन का पैसा चुका दिया जाय.
मातगुवां थाना पुलिस ने बताया कि किसान चक्की का बिल नहीं चुकाया था। इसे लेकर बिजली विभाग ने कुर्की का आदेश दिया था, वहीं किसान सदमे में था। जिसके बाद खुदकुशी कर ली। पीएम मोदी के नाम लिखे पत्र में किसान अपनी परेशानियों को बताते हुए इन बातों का जिक्र किया है। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Author: papajinews
Post Views: 159