NH पर लहसुन से भरे ट्रक में लगी आग,ड्राइवर क्लीनर ने कूद कर बचाई जान,लाखों का नुकसान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
हाईवे पर लहसुन से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर क्लीनर ने कूद कर बचाई जान,लाखों का नुकसान

खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से है,जहां नेशनल हाईवे पर भौरा के समीप गर्दा रेती हनुमान मंदिर के पास लहसुन से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने की जानकारी पर शाहपुर पुलिस और घोड़ाडोंगरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे पर लहसुन से भरे ट्रक में अचानक ही धुआं उठने लगा, इसके पहले की ड्राइवर, क्लीनर कुछ समझ पाते लहसुन से भरे ट्रक में आगे की तरफ से आग लग गई। ड्राइवर कंडक्टर ने होशियारी दिखाते हुए ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।
आग की घटना की जानकारी भौरा पुलिस चौकी व फायर ब्रिगेड घोड़ा डोंगरी नगर परिषद को दी गई। सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया समय से फायर विकेट पहुंच जाने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!