भोपाल. मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी और नेता प्रचार के लिए मैदान में कूद गए हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. उच्चा शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक विवादित बयान दिया है. आगर मालवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने वाले लोग हैं. हमलोग विरोधियों से किसी भी तरह से निपटना जानते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग कमजोर नहीं हैं और न ही नौटंकियों में विश्वास करने वाले हैं. मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जो भी हम लोगों का बुरा करना चाहेगा, उन्हें घर से खींचकर बाहर निकाल लाएंगे और जमीन में गाड़ देंगे.
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमलोग बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. यह अपने आप में कोई मामूली बात नहीं है. मोहन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक इसलिए नहीं होते की सरपंचों का शिकार करें. उनकी माने तो शिकार करने का दम है तो जंगल में जाओ और जानवर मारो. मंत्री ने आगे मालवा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नकली राजा के छोकरे को लेकर आए हैं. अब हम सबको ठिकाने लगा देंगे. वहीं, मंत्री के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है.