MP : पंचायत सचिव 12 साल की नौकरी में बना करोड़पति , 5 प्लॉट, दो मकान

भोपाल। 12 हजार रुपए प्रतिमाह कमाने वाला पंचायत सचिव शैलेंद्रसिंह जाट करोड़पति है। उसके पास दो मकान, 5 प्लॉट, खुद के नाम 1 बीघा जमीन, 180 ग्राम सोना, 390 ग्राम चांदी, 47500 रुपए नकद, 6 बैंक खातों में 93 हजार रुपए जमा, भाई के नाम 5 हेक्टेयर जमीन, ट्रैक्टर, बुलट सहित 3 बाइक, ऑल्टो कार के दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त ने इस पूरी सम्पत्ति का अनुमान 70 लाख रुपए लगाया है पर बाजार मूल्य में यह लगभग एक करोड़ से अधिक है। लोकायुक्त ने इसके पूरे दस्तावेज जब्त किए हैं। साथ ही प्रॉपर्टी कारोबार में इसके साझेदार नरेश जैन को भी तलब किया है।

यह है मामला

लोकायुक्त पुलिस ने जिस पंचायत सचिव के घर पर छापा मारा उसका नाम शैलेंद्र सिंह जाट उर्फ शैलू है। यह मस्तूरा पंचायत के सचिव है। यह पंचायत भितरवार विकासखंड के तहत आती है। इनके खिलाफ सरपंच कमल जाटव ने शिकायत की थी कि शैलेंद्र सिंह जाट ने आय से अधिक संपत्ति जोड़ रखी है। इसी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने अपनी जांच शुरु की थी। साथ ही शुक्रवार सुबह दो स्थानों भितरवार के वार्ड-9 स्थित घर और किठौता गांव में एक साथ छापामार कार्रवाई की है।

12 साल की नौकरी में मालामाल हुआ पंचायत सचिव

लोकायुक्त पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि शैलेंद्र सिंह तो अभी तक जितना वेतन मिला है, उससे कहीं अधिक उसने खर्चा कर रखा है। साल 2008 में पंचायत सचिव की नौकरी शुरु करने वाले शैलेंद्र सिंह का मासिक वेतन लगभग 12 हजार रुपए है। 31 अक्टूबर 2019 तक उसकी कुल आय 13.30 लाख रुपए के आसपास होती है पर उसके पास कहीं ज्यादा माल मिला है।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!