ग्वालियर। कमलनाथ को स्टार प्रचारक से हटाने के बाद से प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच डबरा इलाके में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह डाला कि ‘पंजे का बटन दबाना है और इमरती को जिताना है’।
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया डबरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाथ के पंजे का बटन दबाना है और इमरती को जिताना है। हालांकि कुछ समय बाद ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने कहा कि पहला बटन दबाना है भाजपा को जिताना है।
Author: papajinews
Post Views: 589