MP : रीवा में विधवा महिला से गैंगरप पीड़िता की हालत गंभीर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रीवा। मध्यप्रदेश में गैंगरेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जबलपुर में 2 साल की मासूम बच्ची की रेप और हत्या के बाद अब प्रदेश में एक और पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ है। रीवा के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला से गैंगरप की खबर सामने आई है। गांव के सरपंच पति सहित 5 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गैंगरेप के बाद पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 2 साल की बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने लोगों के दिल को दहला कर रख दिया। इसके अलावा नरसिंगपुर में गैंगरेप की शिकार पीड़िता का पुलिस ने केस दर्ज नहीं। जिसके बाद पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले खरगोन में भी दरिंदों ने दिनदहाड़े नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। रूहं कपा देने वाली घटनाएं सामने आने के बाद भड़के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!