इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय बैंक मैनेजर निखिल माथुर ने बताया- मेरी पोस्टिंग जब ग्वालियर और भोपाल में थी तो महिला मेरे यहां घरेलू कामकाज करती थी। मुझे लगा वह कुंआरी है। उससे आकर्षित हो गया। महिला ने संबंध बनाए।
इस दौरान महिला ने मेरे कुछ फोटो और वीडियो भी बना लिए। बाद में पता चला कि महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं तो उसने उससे दूरी बना ली। बाद में महिला ने धमकाना शुरू कर दिया। अलग-अलग किस्तों में 5 लाख, 1.50 लाख और 2 लाख रुपए वसूल लिए। इस साजिश में इसका पति भी शामिल है।
Author: papajinews
Post Views: 508