MP : प्रेमिका ने रुकवा दी प्रेमी की बारात, देवर को करना पड़ा दुल्हन से शादी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

छिंदवाड़ा. कहते हैं जिसका जहां नसीब होता हैं, उसकी वही शादी होती है, पगारा के सिरगोरा में सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां रहने वाले एक युवक की सोमवार को शादी थी। युवक सज धज कर घोडी पर बैठकर दुल्हन को लाने निकल ही रहा था, तभी एक युवती अपने परिजनो के साथ यहां पहुँच गयी और युवक को उसका प्रेमी बताकर हंगामा मचाने लगी। हंगामा बढ़ता देख गांव के सामाजिक लोग इक्कठा हुए और मामले में सुलह कराई गई जिसके बाद शादी की रस्म पूरी तो हुई। लेकिन यहां हुए हंगामे के बाद दूल्हा और दुल्हन बदल गए।

प्रेमी के भाई को करना पड़ा दुल्हन से शादी

प्रेमिका के हंगामे के बाद यहां अजब हालात निर्मित हो गए। बारात का इंतज़ार कर रहे दुल्हन के परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी तो वे भी सिरगोरा पहुँच गए जहा एक अजीब निर्णय लिया गया। फैसला यह हुआ कि युवक का भाई की शादी दुल्हन से होगी, जबकिं दूल्हा बन चुके युवक को अपनी प्रेमिका से शादी करनी होगी। निर्णय अनुसार कथित युवक प्रेमिका के साथ परिणय सूत्र में बंध गयी। जबकिं इस कशमकश में दुल्हन को अपने देवर के साथ 7 फेरे लेने पड़े।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!