MP : उपचुनाव में अपने ही गढ़ में गायब हुए सिंधिया, बीजेपी ने पोस्टर से हटाया चेहरा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पोस्टर्स लगवा रही है, साथ ही चुनावी रैलियां भी आयोजित कर रही हैं. लेकिन ग्वालियर-चंबल के पोस्टर बॉय ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के पोस्टर से ही गायब हो गए हैं. उनके गढ़ के ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के तीन पोस्टर्स लगे है, जो उन्होंने ग्वालियर पूर्व से बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल के समर्थन में लगवाए है.
तीन में से दो पोस्टर्स पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की फोटो लगी है, लेकिन सिंधिया की नहीं लगी है. तो वहीं एक पोस्टर ऐसा भी है, जिसमें मुन्ना लाल गोयल की फोटो लगाकर उनके लिए वोट मांगे जा रहे हैं. इस पोस्टर में चार बीजेपी नेताओं की फोटो है, जिनमें CM शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्र मंत्री नरेंद्र तोमर और वीडी शर्मा दिखाई दे रहे हैं.

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!