मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की शादी श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुंबई। दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण 1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करेंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी की तैयारी और प्लानिंग पर बात की। उनकी मानें तो वे क्लोज फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स की मौजूदगी में मंदिर में शादी करेंगे और उसके बाद छोटा सा रिसेप्शन होस्ट करेंगे।
स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, आदित्य ने कहा- हम 1 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। कोविड-19 की वजह से हम सिर्फ क्लोज फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स को ही बुला सकते हैं। क्योंकि महाराष्ट्र में शादी में 50 से ज्यादा लोगों को बुलाने की इजाजत नहीं है। इसलिए यह मंदिर में छोटी सी शादी होगी और उसके बाद छोटा सा रिसेप्शन।
कोविड के कारण ज्यादा लोगों को नहीं बुला सकते। यह मोस्टली फैमिली अफेयर होगा, जिसमें टीवी और म्यूजिक वर्ल्ड से क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे, जिन्हें मुझे बुलाना चाहिए।”

इसी महीने हुआ आदित्य-श्वेता का रोका
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की रोका सेरेमनी इसी महीने की शुरुआत में हुई थी। सेरेमनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें कपल और उनके पैरेंट्स दिखाई दे रहे थे। आदित्य और श्वेता के हाथों में शगुन का सामान दिखाई दे रहा था।

सोशल मीडिया पर किया था शादी का ऐलान
3 नवंबर को आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, “हम शादी करने जा रहे हैं। मैं सबसे लकी हूं, जिसे श्वेता मिली। मेरी सोलमेट, 11 साल पहले और अब हम फाइनली दिसंबर में शादी कर रहे हैं। हम दोनों बेहद निजी लोग हैं और मानते हैं कि किसी की निजी जिंदगी को निजी रखना सबसे अच्छा है। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। आपसे दिसंबर में मिलूंगा।”

हालांकि, इसके बाद आदित्य अब तक चार पोस्ट कर चुके हैं। इनमें से एक ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के फिनाले के शूट की थी, दूसरी उन्होंने अपनी मां के बर्थडे पर की थी। तीसरी पोस्ट उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए और चौथी पोस्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ में उन पर फिल्माए गए एपिसोड के प्रमोशन के लिए की थी।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!