MP : जबलपुर में 500 से ज्यादा महिला-पुरुष शिक्षकों की मीटिंग बीच में चलने लगी अश्लील फिल्म

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जबलपुर। विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम की लिंक को खोलने पर अश्लील फिल्म चलने लग गई.
जबलपुर में आज सोमवार को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने ऑनलाइन शिक्षक संवाद आयोजित किया था. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ संवाद, शिक्षक पुरस्कार व अन्य विषयों पर चर्चा होनी थी. जिसके लिए प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम से जुड़ने वाले 500 से अधिक शिक्षकों को कार्यक्रम की लिंक भेजी गई थी.
लेकिन जैसे ही शिक्षकों ने ऑनलाइन कार्यक्रम की लिंक को खोला, स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी. बस फिर क्या था? मीटिंग को आनन-फानन में बंद कर दिया गया. और मीटिंग में मौजूद 500 से ज्यादा महिला और पुरुष शिक्षकों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. मीटिंग में 500 सम्मानित शिक्षकों के साथ ही एनसीईआरटी और प्रदेश के शिक्षा सचिव भी जुड़े हुए थे.

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!