19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक मनाया जाएगा “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर”

19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक मनाया जाएगा “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर”

मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित शिविर में अभियान की ग्रामीणों को दी गई जानकारी

बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार सुशासन परिपाटियों, नवाचारों और पहलों की प्रतिकृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में तहसील एवं ग्राम स्तर पर 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत ग्राम पंचायतों और वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
अभियान के तहत जनसेवा संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन गांव की ओर अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके साथ ही 23 दिसंबर को जिला स्तर पर प्रसार कार्यशालाएँ आयोजित  की जाएँगी। जिसमे जिले से संबंधित परिचर्चा एवं किये जा रहे नवाचारों को साझा किया जाएगा।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!