एकलव्य फांउडेशन ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
ऑरेकल इंडिया के समर्थन से एकलव्य फांउडेशन द्वारा, शाहपुर ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के इस दूसरे चरण में शाहपुर ब्लॉक की चयनित 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया। शाहपुर ब्लॉक की 20 आंगनवाडि़यों को मॉडल आंगनवाड़ी की तरह विकसित करने के लिए एकलव्य फाउंडेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर प्रयास कर रहा है। इन 20 मॉडल आंगनवाडि़यों में 8 कार्नर अप्रोच पैडागॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन सभी कॉर्नर के लिए सामग्री भी केन्द्रों में एकलव्य फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई है। इसमें प्रमुख रूप से, आर्ट, सेंड, म्यूजिक, सॉईल़, ब्लॉक, फैंटेसी, लायब्रेरी, और कट एंड पेस्ट कॉर्नर के माध्यम से पहले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है इसके बाद कार्यकर्ता अपने आंगनवाड़ी केन्द्रों में इस पैडॉगाजी का प्रयोग बच्चों को सीखने-सिखाने के लिए करते है। इस कार्यशाला के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता वृद्धि और प्रारंभिक बचपन देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) को बढ़ावा भी शामिल है, ताकि आंगनवाड़ी केंद्रों में बेहतर वातावरण तैयार किया जा सके। कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, एवं National Curriculum Framework for Foundational Stage (NCF) 2022 के तहत ECCE क्षेत्रों जैसे बाल विकास (शारीरिक, संज्ञानात्मक व सामाजिक- भावनात्मक), खेल आधारित शिक्षा, सामग्री से विभिन्न गतिविधियां जिसमें अक्षर, भाषा, संख्या, गिनती, रंग, आकार, अंदर और बाहर के खेल, पहेलियाँ, तार्किक सोच, समस्या समाधान, चित्रकारी, के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही, उन्हें रचनात्मक और व्यवहारिक शिक्षण विधियों को अपनाने के लिए गतिविधियाँ कराई गईं। पालकों और प्रमुख रूप से माताओं के सहयोग के बिना बच्चों की सही देखभाल और शिक्षा के प्रयास हमेशा अधूरे होंगे, इसलिए हर केन्द्र पर माता-समितियो को बनाया गया है, प्रशिक्षण में इस बात पर भी ज़ोर दिया गया कि हम किस तरह से हर माह माता-समितियों की बैठक कर सकते है, इन बैठकों के लिए संभावित बैठक ऐजेंडा क्या हो सकता है। इसकी तैयारी भी कराई गई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) दीपमाला अहाके एवं उनके कार्यालय ने इस प्रशिक्षण के लिए सहयोग प्रदान किया, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सुभाष पाटील, एकलव्य टीम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में मुख्य सहयोग रहा।
Author: papajinews
Post Views: 178