लंबित राजस्व प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किया जाए,137 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई

लंबित राजस्व प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किया जाए


कलेक्टर सूर्यवंशी ने 137 आवेदनों पर की जनसुनवाई
   कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण किया। जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम खामढाना निवासी कमल किशोर पिता गोपाल ने आवेदन के माध्यम से वसीयतनामा अनुसार नामांतरण किए जाने की मांग की। आवेदक ने बताया कि नायब तहसीलदार आमला के आदेश के बाद भी उनका नाम नहीं जुड़ पाया है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने संबंधित आमला पटवारी को सस्पेंड करने और प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश आमला तहसीलदार को दिए। भैंसदेही तहसील के ग्राम बोथिया निवासी दिलीप धुर्वे ने सर्पदंश से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि दिलवाए जाने संबंधी आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने भैंसदेही तहसीलदार को तत्काल प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
       जनसुनवाई में बैतूल तहसील के ग्राम दनोरा निवासी प्रेमशंकर सरले ने सीमांकन पंचनामा रिपोर्ट नहीं दिए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने नायब तहसीलदार को प्रकरण का शीघ्र निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बैतूल तहसील के ग्राम गुढी निवासी शेख नसीर ने आवेदन के माध्यम से प्रभात पट्टन के खडकी में स्थित कृषि भूमि का सीमांकन किए जाने की मांग की। आवेदक ने बताया कि उनके द्वारा अनेकों बार सीमांकन कराए जाने का निवेदन किया गयालेकिन आज तक उक्त भूमि का सीमांकन नहीं किया गया है। जिस पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल सीमांकन कराए जाने के निर्देश दिए।
पीएम आवास स्वीकृत किए जाने की मांग
       जनसुनवाई में प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम काजली निवासी केशोराव विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने संबंधी आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने मुतलाई जनपद सीईओ को तत्काल प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैतूल के बडोरा निवासी गोदावरी सोलंकी एवं कॉलोनी वासियों ने जनसुनवाई में आवेदन देकर कॉलोनी में नलबिजलीसड़कनाली जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 137 आवेदन प्राप्त हुए।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!