शाहपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्राओं संबंधित CCTV कांड में सोपा ज्ञापन

शाहपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्राओं संबंधित CCTV कांड में सोपा ज्ञापन

शाहपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान नाबालिक आदिवासी छात्राओं के कपड़े बदलते वक्त सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो की घटना को करीब एक माह बीत जाने के बाद भी घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने पर राष्ट्रीय यदुवंशएम सेना ने शाहपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह एवं तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे को ज्ञापन सौंपकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य एवं आवास समिति पर कार्यवाही की मांग की है। राष्ट्रीय यदुवंशम सेना के अध्यक्ष ने ज्ञापन में बताया कि विगत माह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं के कार्यक्रम किए गए थे। जिसमें बच्चियों का चेंजिंग रूम सीसीटीवी कैमरे लगे रूम को बनाया गया था जिसमें लगातार बच्चियों की वीडियो रिकॉर्डिंग होती रही जब छात्राओं को पता चला तो उन्होंने हंगामा किया, साथ ही स्थानीय लोगों के संज्ञान में मामला आने पर हस्तक्षेप किया गया ,अपने आप को स्कूल प्रबंधन ने फसता पाया गया तो आनन फानन में सीसीटीवी की हार्ड डिस्क को नष्ट कर दिया गया । इस तरह से निंदनीय कृत से आम जनमानस में जन आक्रोश उदय हो रहा है।यदुवंशएम सेना ने अपने ज्ञापन में बताया है कि अगर 5 दिन के अंदर सभी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होती है तो संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
इसी मामले में क्षेत्र की विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के संज्ञान में यह घटना आने पर उनके द्वारा भी स्कूल पहुंच निरीक्षण और जांच की गई थी। इस घटना पर विधायक द्वारा दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की बात कही गई थी। परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला ना ही प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई।

क्या घटना के साक्ष नष्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, घटना के दोषियों के खिलाफ एफ आई आर हो पाएगी या जांच की बात कहकर मामले को ठंडा कर दिया जाएगा। क्या छात्राओं को न्याय मिल पाएगा ?

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!