जिले में जुआरियों एवं सटोरियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही
43 सटोरियों 13 जुआरी किए गए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों, विशेष रूप से जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन और संबंधित अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया।
दिनांक 30.11.2024 को की गई इन कार्यवाहियों के दौरान 13 जुआरियों और 43 सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा मे मसरूका जप्त किया गया।
थाना आमला बैतूल
द्वारा 4(क) सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी नरेश पिता रामसेवक शर्मा उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्रमांक 9 बस स्टैंड आमला के जनपद चौक स्थित पान ठेला से आरोपी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹2555/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना आमला में अपराध क्रमांक 581/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
2. आरोपी मुकेश पिता प्रहलाद राठौर उम्र 34 साल निवासी इतवारी चौक आमला किराने की दुकान के पीछे बोड़खी से कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹ 340/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना आमला में अपराध क्रमांक 582/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
3. आरोपी सुरेश पिता भैयालाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी बस स्टैंड आमला जनपद चौक के पास के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹ 310/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना आमला में अपराध क्रमांक 582/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना साईखेड़ा
थाना प्रभारी द्वारा 4(A)सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी गौतम पिता रामाधार सरिया, उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोतिया ब्राह्मणवाद वाड़ा थाना साइखेड़ा के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पट्टी, एक लीड पेन एवं नगदी 685 रुपए समक्ष गवाहन के जप्त की गई।
थाना भैंसदेही
द्वारा 4(A)सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी सुरेश पिता पुरन बिहारे, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सांवलमेडा के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पट्टी एक लीड पेन और नगदी 650 रुपए जप्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध थाना भैंसदेही में अपराध क्रमांक 451/ 24 कायम किया गया.
2. आरोपी सुनील पिता कमल कमरे उम्र 32 साल निवासी ग्राम सांवलमेडा के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पट्टी जप्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध थाना भैंसदेही में अपराध क्रमांक 452/ 24 कायम किया गया।
3. आरोपी शिवराम पिता श्याम लाल भूसुमकर, उम्र 30 साल निवासी सालईढाना, कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पट्टी जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना भैंसदेही में अपराध क्रमांक 453/ 24 कायम किया गया।
4. कोथल कुंड में विजय राठौड़ पान की दुकान के पास से आरोपी चंदूलाल पिता परसराम पांसे, उम्र 33 साल निवासी कोथलकुंड, से रूपए पैसे का दावा लगाकर सट्टा पर्ची लिखने पर आरोपी के विरुद्ध थाना भैंसदेही में अपराध क्रमांक 454/ 24 कायम किया गया।
5. आरोपी जगन्नाथ पिता पांडुरंग उम्र 50 साल निवासी परतवाड़ा जिला अमरावती महाराष्ट्र के विरुद्ध ग्राम कोथलकुंड, भैंसदेही में रूपए पैसे का दावा लगाकर सट्टा पर्ची लिखने पर आरोपी के विरुद्ध थाना भैंसदेही में अपराध क्रमांक 456/ 24 कायम किया गया।
थाना आठनेर
द्वारा 4(A)सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी पंजाबराव पिता लहानया कोसे उम्र 67 साल निवासी बलनी हाल बस स्टैंड आठनेर के कब्जे से एक लीड पेन अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹250/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना आठनेर में अपराध क्रमांक 464/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
2. आरोपी बाबूराव पिता चेतु ईडपांचे, उम्र 40 साल निवासी बलनी हाल बस स्टैंड आठनेर के कब्जे से एक लीड पेन अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹480/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना आठनेर में अपराध क्रमांक 465/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
3. आरोपी रामू पिता फूलचंद धोते उम्र 48 साल निवासी ग्राम नडा थाना आठनेर के कब्जे से एक लीड पेन अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹300/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना आठनेर में अपराध क्रमांक 469/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना रानीपुर
द्वारा 4(A)सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी सीताराम पिता कोदू इवने उम्र 32 साल निवासी चारगांव कब्जे से एक लीड पेन अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹450/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना रानीपुर में अपराध क्रमांक 231/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
2. आरोपी कमल किशोर पिता बृजलाल धुर्वे उम्र 50 साल निवासी ग्राम बेहड़ीढाना, थाना रानीपुर कब्जे से एक लीड पेन अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹270/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना रानीपुर में अपराध क्रमांक 232/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना गंज बैतूल
द्वारा 4(A)सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी सौरभ उर्फ गोलू पिता धनपन गंगारे उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर थाना गंज के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹450/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 412/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
2. आरोपी योगेश पिता पुन्या लोनारे, उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर थाना गंज के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹290/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 413/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
3. आरोपी अमन शाह पिता जावेद शाह, उम्र 21वर्ष निवासी विनोबा नगर, भग्गुढाना, थाना गंज के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹420/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 414/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
4. आरोपी नानकराम पिता कौशला धुर्वे,उम्र 29 वर्ष निवासी साकादेही के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹340/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 415/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना चिचौली
द्वारा 4(A)सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी उदयराम पिता किशनलाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी भीमपुर थाना चिचोली के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹250/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना चिचोली में अपराध क्रमांक 513/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
2. आरोपी रवि पिता श्रीराम इवने, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम आदर्श धनौरा, थाना चिचोली के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं नगद ₹220/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना चिचोली में अपराध क्रमांक 514/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना सारणी
द्वारा 4(A)सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी सारांश चौहान पिता अमरेश चौहान, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 04 थाना सारणी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹690/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना सारणी में अपराध क्रमांक 525/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
2. आरोपी सारांश प्रतीक गुप्ता, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम मोरडोंगरी थाना सारणी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹310/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना सारणी में अपराध क्रमांक 526/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
3. आरोपी अजय संतापे पिता पंजाबराव संतापे उम्र 30 वर्ष, निवासी गवार्ड क्र.5 थाना सारणी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹260/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना सारणी में अपराध क्रमांक 527/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
4. आरोपी प्रदीप डोंगरे पिता वेंकट राव डोंगरे उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 4, सारणी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹240/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना सारणी में अपराध क्रमांक 528/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
5. आरोपी ललित जादौन पिता मधु जादौन, उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5, थाना सारणी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹280/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना सारणी में अपराध क्रमांक 529/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
6. आरोपी सीताराम सीता खेमचंद डेहरिया उम्र 44 साल, निवासी एमजीएम कॉलोनी, बगडोना निवासी वार्ड क्र.5 थाना सारणी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹480/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना सारणी में अपराध क्रमांक 530/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
7. आरोपी रमेश कुमार वाडीबा पिता दलपत, उम्र 52 साल, निवासी एमजीएम कॉलोनी, बगडोना निवासी वार्ड क्र.5 थाना सारणी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹360/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना सारणी में अपराध क्रमांक 531/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
8. आरोपी संतोष पिता चंद्रभान वमनकर उम्र 35 साल निवासी सुभाष नगर, चौकी पाथाखेड़ा, थाना सारणी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹390/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना सारणी में अपराध क्रमांक 532/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
9. आरोपी माणिक राव पिता भाकरू मेहरा उम्र 45 साल, निवासी जगजीवन नगर, चौकी पाथाखेड़ा, थाना सारणी के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹460/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना सारणी में अपराध क्रमांक 533/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना झल्लार
द्वारा 4(A)सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी दर्शन पिता जनजीता पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी जामझीरी थाना भैंसदेही के कब्जे से दुर्गा मंदिर के पीछे ग्राम कोयलारी से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹240/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना झल्लार में अपराध क्रमांक 266/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
2. आरोपी राजू पिता पारदी मर्सकोले, उम्र 35 वर्ष निवासी सिरजगांव, थाना भैंसदेही के कब्जे से ग्राम कोयलारी में एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹205/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना झल्लार में अपराध क्रमांक 267/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
3. आरोपी सुनील पिता शिवपाल कापसे, उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कोयलारी थाना भैंसदेही के कब्जे से ग्राम विजय ग्राम से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹105/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना झल्लार में अपराध क्रमांक 268/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
4. आरोपी अंकित पिता मंगल घोटे, उम्र 30 वर्ष, निवासी कोयलारी के कब्जे से ग्राम बांसनेर कला रोड स्कूल के पास से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹165/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना झल्लार में अपराध क्रमांक 269/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
5. आरोपी सुरेश पिता शिवराज आर्य उम्र 45 वर्ष निवासी रंभा से उसकी किराना दुकान में कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹310/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना झल्लार में अपराध क्रमांक 270/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
6. आरोपी महादेव पिता गब्बू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रंभा में आरोपी की किराना दुकान में कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹260/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना झल्लार में अपराध क्रमांक 271/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना बैतूल बाज़ार
द्वारा 4(क)सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी राजेंद्र माडेकर पिता छोटेलाल मंडेकर उम्र 25 साल निवासी अंबेडकर वार्ड बैतूल बाजार के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, mपेन एवं नगद ₹430/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना बैतूल बाज़ार में अपराध क्रमांक 466/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना कोतवाली बैतूल
द्वारा 4(क) सट्टा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही निम्न अनुसार है–
1. आरोपी अजय उर्फ भैय्यू, पिता शिव शंकर उम्र 20 साल निवासी सुभाष स्कूल के सामने बेहतर मोहल्ला कोठी बाजार बैतूल के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹230/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1196/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
2. आरोपी उमेश पवार पिता हरीश पवार उम्र 23 साल निवासी चक्कर रोड बैतूल के कब्जे से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹230/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1197/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
3. आरोपी कपिल सूर्यवंशी पिता प्यारेलाल सूर्यवंशी उम्र 29 साल निवासी बजरंग कॉलोनी घोड़ा डोंगरी के कब्जे से बाजार चौक पाडर में एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹250/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1198/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
4. आरोपी कृष्णा पिता सुखराम इवने, उम्र 28 वर्ष, निवासी दुर्ग वार्ड खंजनपुर के कब्जे से बाजार चौक पाडर में एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, पेन एवं नगद ₹340/– जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1199/ 24 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना आमला द्वारा जुआं पर सख्त कार्रवाई
थाना प्रभारी आमला द्वारा क्राइस्ट किंग स्कूल के पास करजीवन आमला में जुआ खेलने वाले आरोपी–
1. राजेश पिता महताब कुशवाहा उम्र 39 साल निवासी थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा
2. जुनैद पिता शब्बीर खान उम्र 29 साल निवासी बस स्टैंड आमला
3. राहुल पिता बलवंत वंशकार उम्र 31 साल निवासी ग्राम मोरखा हाल इंदिरा कॉलोनी आमला
4. आनंद पिता कालू वानखेडे उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 शिव मंदिर के पास आमला
को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से जप्त ताश के 52 पत्ते एवं 1600 रुपए जप्त किए गए हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना आमला में अपराध क्रमांक 584/24, धारा 13 जुआं एक्ट पंजीबद किया गया है
मुलताई पुलिस द्वारा सटोरियों पर कार्रवाई
तीन सटोरिए गिरफ्तार
सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
*आरोपी:*
1. जीवनलाल पिता श्यामलाल कोडले
2. अमर पिता मधुकरलाल
3. अभिषेक पिता रमेश
मसरूका: सट्टा पर्ची और अन्य सामग्री।
अधिनियम: धारा 4(क), सट्टा एक्ट।
2. मुलताई पुलिस द्वारा जुआ फड़ पर कार्रवाई:
गौनापुर क्षेत्र से 4 जुआरी गिरफ्तार:
आरोपी:
1. सुमित पिता बाबूराव ब्राह्माणे
2. रोशन पिता मधुकरराव गड़के
3. मनोहर पिता भीमराव दवंडे
4. संतोष पिता राजू उइके
मसरूका: ₹5,130 नकद और ताश की पत्तियां।
अधिनियम: धारा 13, जुआ एक्ट।
मुख्य भूमिका: निरीक्षक राजेश सातनकर और टीम।
सालबर्डी क्षेत्र में कार्रवाई
बौद्ध मंदिर के पास से 5 जुआरी गिरफ्तार:
आरोपी:
1. आकाश पिता संजय बुसाडे
2. उमेश पिता रामदास पवार
3. योगेश पिता संजय मेहरे
4. बाबूजी पिता मोतीराम कुमरे
5. अमर पिता सुखदेव बारस्कर
मसरूका: ₹5,600 नकद और ताश की पत्तियां।
अधिनियम: धारा 13, जुआ एक्ट।
मुख्य भूमिका: निरीक्षक राजेश सातनकर और टीम।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
श्री निश्चल एन. झारिया ने कहा कि बैतूल पुलिस अवैध गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही कर रही है। जिले में जुआ, सट्टा और अन्य असामाजिक गतिविधियों को समाप्त करने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे ऐसी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
Author: papajinews
Post Views: 174