जिले की 2 लाख 76 हजार 812 लाड़ली बहनों के खाते में 33 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त 1.29 करोड़ हितग्राही बहनों के खातों में 1573 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इसी कार्यक्रम में उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 333 करोड़ रूपये की राशि एवं गैस रीफिल योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में 55 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित की।
बैतूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी सहित लाड़ली बहनें और विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैतूल जिले की 276812 लाड़ली बहनें हुई लाभान्वित
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 276812 लाड़ली बहनों के खाते में 33 करोड़ 56 लाख 24 हजार 200 रुपए की राशि अंतरित की गई है। इनमें जनपद पंचायत बैतूल की 31054, जनपद पंचायत आमला 26103, जनपद पंचायत आठनेर 18964, जनपद पंचायत भैंसदेही 21689, जनपद पंचायत भीमपुर 26240, जनपद पंचायत चिचोली 15328, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी 27685, जनपद पंचायत मुलताई 25169, जनपद पंचायत प्रभात पट्टन 23325, जनपद पंचायत शाहपुर 18664 तथा नगर पालिका बैतूल 14454, नगर पालिका आमला 3779, नगर पालिका मुलताई 4550, नगर पालिका सारनी 9129, नगर परिषद 2165, नगर परिषद बैतूल बाजार 1922, नगर परिषद भैंसदेही 2016, नगर परिषद चिचोली 1766, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी 1453, नगर परिषद शाहपुर 1357 बहनें शामिल हैं।
104286 हितग्राहियों को गैस रिफिल अनुदान राशि की अंतरित
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाडली बहना के हितग्राहियों को माह जुलाई एवं अगस्त 2024 के लिए देय गैस रिफिल अनुदान की राशि अंतरित की गई। जिले में कुल 104286 हितग्राहियों को 11360396 की राशि अंतरित की गई।
Author: papajinews
Post Views: 129