तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित,गणना पत्रक भरने में मतदाताओं को होगी सहूलियत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में इन्हें बनाया हेल्पडेस्क प्रभारी 

       घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र 132 के तहसील कार्यालय शाहपुर में हेल्प डेस्क प्रभारी कर्मचारियों के रूप में श्रीमती मालती मर्सकोले राजस्व निरीक्षक मो-7489740853 व श्री राजेन्द्र भोरसे कम्प्युटर आपरेटर मो 6266829826 को प्रथम पाली प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक श्री अरुण श्रीवास्तव सीएमओ शाहपुर मो- 9424425827 श्री तरुण चितकारे कंप्यूटर ऑपरेटर मो- 7049567709 को पदस्थ किया है। जनपद पंचायत शाहपुर में श्री दिलीप बारस्कर बीपीओ जनपद पंचायत मो-8871762570 व श्री रंजित राठौर कम्प्यूटर आपरेटर मो- 6265522356 को प्रथम पाली प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक श्री मनोज चौधरी ब्लॉक समन्वयक मोबाइल नंबर 9009545941 व श्री देवेंद्र धुर्वे सहायक ग्रेड 3 जनपद पंचायत मो- 8770886514 को पदस्थ किया है। तहसील कार्यालय घोडाडोंगरी में श्री मोहन धुर्वे राजस्व निरीक्षक मो-9329303887 व श्री सुमित माझी, कम्प्युटर आपरेटर मो- 8770035512 को प्रथम पाली प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक श्री शेषराव पंडाग्रे सीएमओ घोड़ाडोंगरी मो- 9300601717 व श्री राजेंद्र रघुवंशी मो- 9340202996 को पदस्थ किया है। जनपद पंचायत घोडाडोंगरी में श्री नंदराम चौहान बीपीओ जनपद पंचायत घोडाडोंगरी मो-6265431562 व  श्री भूपेन्द्र मालवीय मो 9479668688 को प्रथम पाली प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक श्री अनिल मोबल सहायक यंत्री मोबाइल नंबर 8827258147 व श्री महेश कीर सहायक यंत्री मो- 8319183248 को पदस्थ किया है। तहसील कार्यालय चिचोली में श्री राजू लोखंडे राजस्व निरीक्षक मो-7000733762 व श्री सलमान खान मो- 9589210249 को प्रथम पाली प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक   श्री हरिसिंग कुमरे मो- 9479711435 व श्री श्याम यादव मो- 9424452550 को पदस्थ किया है। जनपद पंचायत चिचोली में श्री केएल धुर्वे बीपीओ मो-9826422992 व श्री सोनू कहार मो-9552804925 को प्रथम पाली प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक श्री आरिफ कुरैशी सीएमओ चिचोली मोबाइल नंबर 9981324461 व श्री हेमराज राठौर मो- 9009099945 को हेल्प डेस्क कर्मचारी बनाया है।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!