शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
एकीकृत बाल विकास परियोजना बैतूल ग्रामीण द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी के मार्गदर्शन में शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई में “शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम” आयोजित किया गया। सर्वप्रथम क्षेत्रीय जनपद सदस्यों, संस्था के प्राचार्य श्री पंडाग्रे, परियोजना अधिकारी श्री निरंजन सिंह डोडवे, अतिथियों द्वारा मां सरस्वती तथा भगवान विश्वकर्मा के छाया चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता तथा महिला सम्मान पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
परियोजना अधिकारी ने 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित इस शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को समय प्रबंधन व प्रेरणादायी पुस्तकों को पढ़ने हेतु समझाइश भी दी गई। वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रशासक श्रीमती अर्चना तिवारी द्वारा सकारात्मक सोच रखना, अपना लक्ष्य निर्धारण करने व मोबाइल का उपयोग अपने ज्ञान व कौशल को बढ़ाने हेतु सलाह दी गई।
महिलाओं के लिए बने नए कानून की दी जानकारी
लीगल एडवाइजर मीरा रघुवंशी ने महिलाओं व बालिकाओं के लिए बनाए गए नए कानून की जानकारी दी गई। प्राचार्य श्री पंडाग्रे द्वारा बालिकाओं को स्वावलंबी बनने व सकारात्मक रहने हेतु प्रेरित किया। इसके अलावा साइबर क्राइम तथा वन स्टॉप सेंटर, पोक्सो एक्ट महिला, हेल्पलाइन व चाइल्ड हेल्पलाइन की भी जानकारी दी गई।
विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बालिकाओं ने महिला सुरक्षा सम्मान विषय पर पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में कुल 48 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर नेहा इवने, द्वितीय स्थान पर अर्पिता वरकड़े और अंकित काकोड़िया व तृतीय स्थान पर बबली व अमृता आहके रही। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Author: papajinews
Post Views: 138