खदानो मे चोरी के मामलो मे गिरफ्तारी का सिलसिला जारी
पाथाखेडा पुलिस व्दारा विगत माह खदान मे हुई चोरी मे एक और आरोपी को भेजा जेल
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारणी अरविंद कुमरे एंव चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव व्दारा आये दिन WCL खदानो मे रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा केवल (तार) चोरी कर ले जाने वाले चोरो की तलाश की जा रही थी। जो की दिनाँक 8 जुलाई 2024 की रात्रि मे करीबन 12.30 बजे तवा -1 खदान से अज्ञात चोरो द्वारा केवल (तार) चोरी कर ले जाने पर थाना सारणी मे अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4),305(ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई मुखबीर सूचना मिली की डिलिंग कैम्प के खंण्डर के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल एवं केबल वायर लेकर खडा है मुखबिर के बताये स्थान पर स्टाप के दबिश दी गई वह व्यक्ति जो खडा था जो पुलिस को देखकर भागने प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाप की मदद से पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन पिता प्रमोद मरकाम उम्र 19 साल निवासी ओझाढाना पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल का रहना बताया जिससे मोटर साइकिल मे रखे केबल वायर के संबंध मे पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 08/07/2024 को रात्री मे तवा 01 खदान मे अपने अन्य साथियो के साथ चोरी करना बताया जिससे आरोपी पवन के कब्जे से एक मोटरसाईकिल कीमती 10000 रुपये एवं 4 फीट 9 इंच कापर केबल वायर कीमती 3000 रुपये कुल मशरुका 13000 रुपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं आरोपी पवन को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया आरोपी का जेल वारेण्ट बनने पर जिला जेल बैतूल निरूध्द किया गया।
उक्त कार्यवाही मे चौकी पाथाखेडा एंव सारणी पुलिस एंव जिला सायबर सैल बैतूल की सराहनीय भूमिका रही।
Author: papajinews
Post Views: 365