एकल विद्यालय आठनेर के छात्र छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया

एकल विद्यालय आठनेर के छात्र छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया

 थाना प्रभारी आठनेर व्दारा थाना आठनेर मे एकल विघालय के छात्र/छात्राओ शिक्षको को थाना परिसर पर भ्रमण कराया गया पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया व पुलिस व्दारा कैसे कार्य किया जाता है सीसीटीएनएस पर कैसे काम किया जाता है, एचसीएम का क्या काम होता है, विवेचक कैसे काम करते है के संबंध मे व एफआईआर विवेचना आदी के संबंध मे बताया गया।
पेड़ पौधे का महत्व बताया जाकर पौधारोपड किया गया। साथ ही स्कूली छात्र/छात्राओ को रायफल पिस्टल कारतूस आदि के संबंध में भी अवगत कराया गया। भ्रमण पर आये छात्र/छात्राओं के साथ शिक्षक भी मौजूद रहे।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!