टाटा सफारी से हो रही गोवंश तस्करी को पुलिस ने दबिश दे पड़ा
दिनाँक 21 अगस्त 2024 को रात्री मे थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ताप्ती नदी किनारे के गाँव सराड मे एक टाटा सफारी कार मे गौवंश को भरकर महाराष्ट्र लेकर जाने वाले है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा ग्राम सराड मे दबीश दी, जहां गौतस्कर एक सफेद रंग की टाटा सफारी कार मे गौवंश को भर रहे थे जो पुलिस को देख कर मौके पर टाटा सफारी कार व मवेशी छोड कर भाग गये । टाटा सफारी कार मे बीच व पीछे की सीट को हटा कर मवेशियो को ठूस ठूस कर भरा गया था मौके पर पुलिस द्वारा सफेद रंग की टाटा सफारी कार MP20CA2510 को एँव 2 नग मवेशियों को जप्त कर कार्यवाही की गई । गौवंश को त्रिवेणी गौशाला भेजा गया ।
गौ वंश को टाटा सफारी मे भरवाकर परिवहन करवाने वाले अज्जू नागले निवासी सराड व सफारी वाहन के मालिक की तलाश की जा रही है। जिनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 787/2024 धारा 4,6,9 गौवंश वध अधिनियम, 11(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
Author: papajinews
Post Views: 116