राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष बने राजू और आशीष

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष बने राजू और आशीष

राष्ट्रीय वीर दुर्गादास की पुण्यतिथि पर होगा मूर्ति का अनावरण
शाहपुर : राठौर क्षत्रिय समाज की बैठक संत शिरोमणि रविदास बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में नगर कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। नगर कार्यकारणी के पुनर्गठन पर राठौर क्षत्रिय समाज के नगर अध्यक्ष के लिए राजू राठौर को सर्वसम्मति से चुना गया। युवा कार्यकारिणी के लिए आशीष राठौर के नाम का समर्थन एकत्रित स्वजातीय बंधुओ ने किया । नगर कार्यकारणी में संतोष राठौर उपाध्यक्ष, द्वारका प्रसाद राठौर महामंत्री, संतोष रामजीलाल राठौर सचिव,कोषाध्यक्ष प्रमोद राठौर,ओमप्रकाश राठौर, संतोष त्रिलोकचंद राठौर, जगदीश राठौर, प्रचार मंत्री एवं संरक्षक नारायण राठौर, लव कुमार राठौर, हरिओम राठौर, राजेंद्र राठौर शिक्षक, मुरारीलाल राठौर, महेश राठौर, विश्राम राठौर को बनाया गया। युवा कार्यकारिणी में टंटी राठौर, विशाल राठौर और सुधीर राठौर उपाध्यक्ष, गोलू अभिषेक राठौर और गोलू प्रयांक राठौर प्रचार मंत्री और सचिव रंजीत राठौर और कल्लू घनश्याम राठौर को सर्वसम्मति से बनाया गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजू राठौर ने बताया कि आगामी 22 नवंबर को वीर दुर्गादास जी राठौर की पुण्यतिथि पर शाहपुर नगर में राष्ट्रवीर दुर्गादास की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। आशीष राठौर ने बताया की मूर्ति अनावरण के समय एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें नगर में शोभायात्रा निकलते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है यह निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!