सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स को दिया प्रशिक्षण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स को दिया प्रशिक्षण

 

 

जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य प्रदेश के जनजाति बाहुल्य जिलों की शासकीय माध्यमिक शालाओं एवं विशेष आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु गतिविधि आधारित जीवन कौशल सत्रों का संचालन शिक्षकों द्वारा किया जाना है। यह कार्यक्रम जनजातिय छात्रों की अनूठी जरूरतों को पहचानता है और विशेष रूप से आउटडोर गेम (खेल) के माध्यम से गतिविधि-आधारित शिक्षा पर ध्यान देते हुए डिजाइन किया गया है।

प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को देंगे प्रशिक्षण

प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आगामी दिनों में जिले के 6 जनजातीय बाहुल्य विकासखण्डों के शिक्षकों के लिए 3 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण जनजातीय कार्य विभाग बैतूल एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। तदोपरांत समस्त प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अपनी-अपनी शैक्षणिक संस्थाओं में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु गतिविधि आधारित जीवन कौशल सत्रों का संचालन किया जाएगा।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!