बैतूल कोतवाली पुलिस ने किया 48 घंटे के अंदर चोरी का पर्दाफाश जप्त किया 24 लाख का मशरुका एवं नगदी
फरियादिया ललिता पति उकंडया खातरकर उम्र 60 वर्ष निवासी पुराना बच्चा जेल चौक के पास प्रताप वार्ड बैतूल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो एवं उसका परिवार उसके भांजे की शादी दिनांक 9 जून 2024 को भोपाल में होने के कारण भोपाल गया था घर से जाते समय उसके छोटे बटेे अजय ने घर के सामने के मेन दरवाजे की कुण्डी ऐसे ही लगा दी थी और बाहर के जाली वाले दरवाजे पर ताला लगा दिया था और वो लोग भोपाल निकल गये फिर दिनांक 10 जून 2024 की सुबह 5 बजे वापस अपने घर आये तो उसने देखा कि घर के जाली वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था व अंदर का सामान सारा सामान बिखरा हुआ था, और घर में रखे सोने चाँदी के गहनों के अलावा तीन लाख पचास हजार रूपये जो तीन बीसी के रूपये थे और 4 ATM कार्ड जिनमे उनके पिन नम्बर उनमें लिखकर रखे हुए है ये सभी घर पर नही थे, जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है । जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 597/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना में वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना एवं घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर संदेहियों लकी उर्फ पपिंदर पिता गुरनाम सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी डॉन बास्को, सदर बैतूल एवं आकाश उर्फ मोनू पिता जवाहरलाल मालवी उम्र 32 वर्ष निवासी लिंक रोड टिकारी बैतूल को सांपना डेम के आगे साई मन्दिर के पास से घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही बच्चा जेल चौक के पास दिनांक 10 जून 2024 की रात्रि मे सूना मकान पाकर घर के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया जिसमें आरोपियो के कब्जे से 4 नग चांदी के सिक्के, 2 जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल, 2 नग बच्चे के चांदी के ब्रेसलेट, 1 बड़ी चेन पेंडल सहित, 8 मोती पेंडल सहित, 2 नग मंगलसूत्र सोने के, 3 जोड़ी सोने के झुमके, 1 जोड़ी ईयर रिंग, 3 नग सोने की अंगूठी, नाक का मुखड़ा और एक लोंग, 3 जोड़ी चांदी की पायल नयी,1 जोडी मोटी पायल घोर, सोने का रानी हार, 1 नग बड़ा मंगलसुत्र, 3 जोड़ी सोने के झाले, एक पतली चैन लाकेट,1 जोड़ी गोल कान के टॉप्स, 10 मोती पेंडल सहित, 3 बडे और 2 छोटे सोने के टॉप्स और कुल नगदी 71580/- रूपये जप्त किये गये । जप्तशुदा मशरुका जिसमें सोने एवं चांदी के जेवर जो आरोपियों ने अपने घर के कच्चे फ़र्श के अंदर गाड़ दिये थे व एवं नगदी , घटना में प्रयुक्त वाहन को आरोपियों के कब्जे से ज़ब्त किया गया है! ज़ब्तशुदा मशरुका कीमती करीबन 24,00,000/ रूपये का हैं।
उक्त मामले का मशरुका व अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने में निरीक्षक देवकरण देहरिया थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक नितिन उईके, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकर भारक्षक 132 नवनीत वर्मा, आरक्षक 56 नितिन चौहान, आरक्षक 369 शिव उईके आरक्षक 94 अभिजीत, आर दीपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही
![papajinews](https://www.papajinews.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231007-WA0163-1_uwp_avatar_thumb.jpg)