पिकअप वैन मे गौवंश परिवहन करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार

पिकअप वैन मे गौवंश परिवहन करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली बैतूल पुलिस को दिनांक 26.05.2024 को मुखबिर के व्दारा सूचना दी गई कि पिकअप वाहन में गौवंश को भरकर काटने के लिये लेकर जा रहे है । उक्त सूचना को हमराह स्टाफ व जनता के सहयोग से लिंक रोड पर बिजली आफिस के सामने पिकअप वैन को रोककर उसके ऊपर की पन्नी/फट्टा हटवाकर तस्दीक की गई जो पिकअप वैन के अन्दर मे कुल 4 नग मवेशी 1 बैल, 1 गाय , 2 बछडा को क्रुरता पूर्वक भरकर ले जाते पाए गए पिकअप में सवार 2 आरोपी को गिऱफ्तार कर पिकअप वाहन एवं गौवंश को जप्त किया गया । जप्ति किये गये मवेशियो को गौशाला मे सुरक्षित रखने हेतू रवाना किया गया । आरोपीण को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरुध्द अपराध धारा 4,6,9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 , 9,11 म.प्र. कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम , 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी 1. शेरा उर्फ सलमान पिता लालाखान उम्र 34 साल निवासी इन्द्रा कालोनी बैतूल , 2. हानीफ खान पिता दिलदार खान निवासी रेल्वे पुल के नीचे जय प्रकाश वार्ड सदर बैतूल
फरार आरोपीगण – 1. मदन छीपा निवासी सदर बैतूल , 2. शकील कुरैशी निवासी आजाद वार्ड टिकारी बैतूल ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक देवकरण डेहरिया , सउनि अरूण यादव , प्रआर 185 अरविन्द सिंह , आर. 528 महेश नगदे
जप्त – एक नग पिकअप वैन कीमत करीबन 2 लाख एवं 4 नग गौवंशी कीमती करीबन 18 हजार कुल कीमत करीबन 2 लाख 18 हजार रूपये

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!