आईपीएल मैच पर सटटा खिलाने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

आईपीएल मैच पर सटटा खिलाने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पीएचई आफिस के पास गंज बैतूल में दो लड़के, अपने दोनो मोबाइल से क्रिकेट मैच सनराईजर्स हैदराबाद वर्सेस राजस्थान रायल्स पर आईपीएल सटटा लिख कर हिसाब किताब कर रहे है,खिलाडियो पर चौके-छक्के लगाने वालो पर आनलाईन फोन पे के माध्यम से पैसो का दावं लगाकर हारजीत का खेल सटटा पर्चा लिख रहे है । सूचना पर गंज थाना पुलिस ने रेड कार्यवाही की। जो दो लडके फोन पर बात करते हुये डायरी पर सटटा लिखते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस स्टाफ कि मदद से घेराबंदी कर पकडा। नाम पता पुछने पर अपना नाम रोहित पिता रामप्रसाद झरबडे निवासी मानस नगर पटेल वार्ड सदर एवं मुकुल पिता रामप्रसाद झरबडे  निवासी मानस नगर पटेल वार्ड का बताया , अभियुक्त रोहित पिता रामप्रसाद झरबडे  निवासी मानस नगर पटेल वार्ड सदर के पास से एक सैमसंग कपंनी का मोबाइल जिसमे 8839310511 नंबर की सिम एक आईफोन जिसमे 8349487030 सिम लगी हुई, जिसमे 2 लाख रूपये का ट्रांजैक्शन होना पाया गया एवं अभियुक्त मुकुल पिता रामप्रसाद झरबडे निवासी  मानस नगर पटेल वार्ड के कब्जे से एक आईफोन जिसमे 6265500681 कि सिम लगी हुई, जिसमे 70000 रू. का ट्रांजैक्शन होना पाया गया, दोनो अभियुक्तगणो को पुलिस हिरासत में लिया जाकर मैमोरेण्डम लेख किये गये, जिन्होने अपने-अपने मैमो में बताया कि यश गिद,जयदीप यादव एवं अन्य के आदेश पर मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैच पर सटटा लिखना बताया , जो आरोपीगणो का कत्य धारा 4 क धुर्त अधि.109 भादवि 66 आईटी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूध्द थाना गंज में अपराध क्रमांक 218/24 दर्ज कर आरोपी रोहित पिता रामप्रसाद झरबडे निवासी मानस नगर पटेल वार्ड सदर एवं मुकुल पिता रामप्रसाद झरबडे निवासी  मानस नगर पटेल वार्ड को विधिवत गिरफ़्तार किया गया । अन्य आरोपीगण यश गिद,जयदीप यादव एवं अन्य की तलाश की जा रही है ।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!