नए रंग मंच के साथ 93 लाख की लागत से बन रहा शाहपुर नगर परिषद का भवन

नगर परिषद शाहपुर को इस वर्ष मिलेगी नए भवन की सौगात

93 लाख रुपए की लागत से बन रहा नगर परिषद कार्यालय का नया भवन

शाहपुर ग्राम पंचायत शाहपुर को नगर परिषद का दर्जा मिले करीब 4 वर्ष का समय हो चुका लेकिन आज भी नगर परिषद अपने पुराने भवनों में ही संचालित हो रहा है। यहां सारे कार्यालय पुराने पंचायत भवन में होने के कारण जगह की कमी महसूस की जा रही थी। जिसके चलते हैं नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक द्वारा विशेष निधि से करीब 93 लाख 36 हजार रुपए स्वीकृत कराकर नए भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। सोमवार की देर शाम नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, नगर परिषद सीएमओ अरुण श्रीवास्तव के द्वारा नवनिर्मित कार्यालय के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा ठेकेदार को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहां की निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


93 लाख रुपए की लागत से 2 मंजिला बनेगा नप कार्यालय

नगर परिषद के द्वारा ग्राम पंचायत की पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर नगर परिषद का नवनिर्मित कार्यालय बनाया जा रहा है जिसमें नए कार्यालय के निर्माण के बाद सभी शाखाएं एक ही भवन में संचालित की जा सकेगी और नागरिकों को परेशानी नहीं होगी। नगर परिषद अध्यक्ष रोहित नायक ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में  2 तल होंगे, जिसमें पूर्व की भांति एक रंगमंच भी रहेगा जिस पर बाबा मनसुखदास मेले के कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जा सकेंगे । कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर आठ कमरे बनाए जा रहे हैं तथा प्रथम तल पर सात कमरों के साथ एक बैठक हाल भी बनाया जा रहा है यह भवन 2024 में बनकर नगर परिषद के हैंडोवर हो जाएगा।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!