शासकीय कॉलेज शाहपुर में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शासकीय कॉलेज शाहपुर में शनिवार को शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना क़ी संयुक्त इकाई एवं क्रीडा विभाग के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के सहयोग से रक्त व स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में विशेषज्ञों द्वारा रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया व रक्त समूह का परीक्षण किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं व स्टॉफ ने स्वास्थ्य जांच कराई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर से डॉ राजू चौकीकर (आरबीएस चिकित्सा अधिकारी) श्रीमती ललिता पांडे (एएनएम) श्रीमती भारती आर्य (आशा पर्यवेक्षक) श्रीमती अनीता चौरसिया (आशा कार्यकर्ता) उपस्थित थे। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम प्राभारी डा.ओम झा द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों क़ो संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार की नेक पहल है और स्वास्थ्य परीक्षण से सबको अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हो जाएगी। शिविर में महाविद्यालय के कुल 70 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण ब्लड शुगर, एनीमिया, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोविन आदि से संबंधित परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर मे महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं क्रीडा विभाग के खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा। रासेयो छात्रा इकाई प्रभारी नीतू जयसवाल ने स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य बताते हुए कहा कि स्वयंसेवक एवं विद्यार्थियों की मदद से हम स्वास्थ्य के प्रति कॉलेज के विद्यार्थी एवं ग्रामीणों को जागरुक करते हैं। शिविर के समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बाणक़र नें महाविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो सीं क़े वाघमारे, प्रो आजाबराव एवनें डॉ डीके रोड़गे प्रो रोहित ठाकुर डॉ सचिन नागले डॉ नीतेश पाल, डॉ ज्योति वर्मा, साहित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Author: papajinews
Post Views: 732