कुकरू बैरियर पर 10,04,000 रू. किये जप्त,एसएसटी टीम एवं पुलिस की सयुक्त कार्यवाही

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कुकरू बैरियर पर 10,04,000 रू. किये जप्त,एसएसटी टीम एवं पुलिस की सयुक्त कार्यवाही

अंतर्राजीय चेक पोस्ट कुकरू बैरियर पर एसएसटी टीम एवं पुलिस की सयुक्त टीम ने 10,04,000 रू. किये जप्त एसएसटी टीम एवं पुलिस की सयुक्त कार्यवाही
उच्च अधिकारियों के निर्देशन मैं लोकसभा चुनाव के चलते थाना भैसदेही क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्गत अन्तर्राजीय चैकिंग पाइंट कुकरू बैरियर पर दिनाँक 05.04.2024 को एसएसटी टीम एवं अन्तर्राजीय चैकिंग नाको पर लगे पुलिस बल द्वारा महाराष्ट्र की ओर से आ रही एक मोटर सायकल को रोक कर चैकिंग की चैकिंग के दौरान अमर पिता शंकर गाठे उम्र 38 साल निवासी- ग्राम काठकुंभ महाराष्ट्र के पास से नगदी कुल 100400 रू. मिले जिसके संबंध में कोई बैध दस्तावेज नही पाये जाने से विधिवत जप्त किया गया। जो अग्रिम कार्यवाही आयकर विभाग व्दारा की जावेगी ।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे, एसएसटी प्रभारी श्री शिवपाल परते (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट), आकाश, रमेश, जिया किरार, अंकिता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!