माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था के संबंध में।
दिनांक 04.04.2024 को डॉ मोहन यादव माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल का जिला मुख्यालय बैतूल में भारतीय जनता पार्टी बैतूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित होने हेतू हेलीकॉप्टर से आगमन प्रस्तावित है।कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे कार्यकर्ताओ, बैतूल शहर के नागरिको के लिए सुगम यातायात व्यवस्था हेतू निम्नानुसार यातायात व्यवस्था लगाई जाती है।
*डायवर्जन प्वाइंट*
1. अम्बेडकर चौकः जिन वाहन चालको को कार्यकम मे सम्मिलित न होकर आपने कार्य से कन्ट्रोल रूम से कालापाठा रोड होकर हमलापुर चौक जाना है उक्त वाहन चालक गंज क्षेत्र से होते हुए कॉलेज चौक से होते हुए जा सकेंगें।
2. कॉलेज चौकः- हमलापुर चौक से कालापाठा रोड, कॉलेज रोड, कन्ट्रोल रूम चौक होते हुए गेंदा चौक जाने वाले वाहन चालक कॉलेज चौक परिवर्तित मार्ग गंज होते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगें।
3. गुप्ता मॉल के पासः गंज बाजार से, कन्ट्रोल रूम चौक, शिवाजी चौक होकर कोठीबाजार मार्केट की आर जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग गुप्ता मॉल के पास होटल श्रीकृष्ण के पास जे०एच० कॉलेज रोड होते हूए जा सकेंगें।
*नो व्हीकल जोन*
1. अम्बेडकर चौक से कॉलेज चौक तक 2. मुल्ला पेट्रोल पम्प से गुप्ता मॉल तक
* पार्किगं*
1. न्यु बैतूल ग्राउण्ड कोठीबाजारः – शाहपुर, सारनी एंव रानीपुर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनो की पार्किगं व्यवस्था न्यु बैतूल ग्गाउण्ड कोठी बाजार में की गई है।
2. उत्कृष्ठ विधालय ग्ाउण्ड (हॉकी स्टेडियम के पीछे):- मुलताई, भैसदेही, चिचोली क्षेत्र
की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनो की पार्किगं व्यवस्था उत्कृष्ठ विधालय ग्प्रउण्ड मे कि गई है।
3. बस स्टैण्ड कोठीबाजार के पीछे ग्ाउण्ड मे पार्किगंः- उत्कृष्ठ विधालय की पार्किगं
फुल होने पर मुलताई, भैंसदेही एंव चिचोली की ओर से आने वाले वाहनो की पार्किगं व्यवस्था बस स्टैण्ड कोठी बाजार के पीछे गाउण्ड मे की जायेगी।
4. जनसम्पर्क कार्यालय के बाजू वाले ग्गाउण्ड मे पार्किगं :- आमला, हसलपुर, खेडली किला एंव हमलापुर चौक की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनो की पार्किगं की जायेगी।
5. ताप्ती क्लब (टेनिस ग्ाउण्ड):- जनसम्पर्क कार्यालय वाली पार्किगं फुल होने पर
आमला, हसलपुर, खेडली किला एंव हमलापुर चौक की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनो की पार्किगं ताप्ती क्लब (टेनिस ग्ाउण्ड) मे की जायेगी।
6. PHE ग्राउण्ड रेनबसेरा चौक पार्किगंः उत्कृष्ठ विधालय ग्गाउण्ड एंव बस स्टैण्ड कोठीबाजार की पार्किगं फुल होने पर मुलताई, भैसदेही, चिचोली क्षेत्र की ओर से आने वाले चारपहिया वाहनो की पार्किगं व्यवस्था PHE ग्राउण्ड रेन बसेरा चौक मे की जायेगी।
7. दो पहिया वाहन पार्किगंः दो पहिया वाहनो की पार्किंग व्यवस्था इदक्ष केन्द्र शिवाजी चौक बेटमिंटन हॉल के पास की जायेंगी
Author: papajinews
Post Views: 262