भैसदेही व सिरजगांव महाराष्ट्र पुलिस टीम ने महुआ शराब बनाने के अड्डो को किया नष्ट

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भैसदेही व सिरजगांव महाराष्ट्र पुलिस टीम ने महुआ शराब बनाने के अड्डो को किया नष्ट

अवैध शराब के ठिकानों पर थाना भैसदेही पुलिस एवं थाना सिरजगांव महाराष्ट्र पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर महुआ लाहन एवं महुआ शराब बनाने के अड्डो को किया नष्ट।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कच्ची महुआ शराब के ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी भैंसदेही सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व में दिनांक 27/03/2024 को प्रातःकालीन समय में ग्राम खोमई में नदी में कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर दबिस देकर 28 ब्लेडर, 14 कट्टी एवं 8 ड्रमो में भरा महुआ लाहन एवं शराब बनाने के अड्डो को विधिवत नष्ट किया गया, महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 2,25000 रूपये है ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे, सउनि. अवधेश वर्मा, सउनि. अजय भाट, प्रआर. 22 छोटेलाल, आर.490 नारायण जाट, आर.426 मनोज इवने, आर.494 सुनील उइके एवं थाना सिरजगाव माहाराष्ट्र पुलिस योगदान रहा ।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!