राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले हुआ रक्तदान कैंप,कैंसर पीडितो हेतु केशदान कैंप तथा कार्यशाला का आयोजन
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया सर्वप्रथम कैंसर पीड़ित व्यक्तियों के जीवन में मुस्कुराहट लाने के उद्देश्य से हेयर फॉर होप इंडिया एवं प्रोजेक्ट योर मॉम संस्था के सौजन्य से केशदान कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें इस संस्था से आउटस्टैंडिंग ब्रांड एंबेसडर के रूप में श्रीमती गौरी बालापूरे पदम के नेतृत्व में महाविद्यालय की प्रो नीतू जायसवाल माहोरे , छात्राओं कु.रोशनी यादव व कु.मेघा जांगड़े तथा शाहपुर नगर से श्रीमती रुचि महतो एवं श्रीमती सीमा महतो ने अपने केश दान किये केश का संग्रह वंदना शुक्ला ड्रीमअप पार्लर बैतूल तथा डोरी पलेरिया रूप सिंगार ब्यूटी पार्लर,पूनम राठौर शाहपुर द्वारा किया गया।
इसी क्रम में रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय बैतूल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के दल ने परिसर में 25 रक्तदान दाताओं के रक्त का संग्रहण किया इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा 40 विद्यार्थियों एवं कॉलेज स्टाफ का रक्त परीक्षण भी किया गया।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सफलता के विभिन्न आयाम विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक डॉक्टर एस डी डोंगरे जे. एच शासकीय महाविद्यालय बैतूल सुश्री मेधा मालवीय कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल श्री शंकर सातनकर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय महाविद्यालय भीमपुर डॉ राधा आशीष पांडे क्रीड़ा एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा जिला नर्मदा पुरम ने कार्यशाला को संबोधित किया आर.डी परेड में सहभागिता करने वाले छात्र आयुष ढीरोड़े एवं पचोर जिला राजगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में सहभागी विद्यार्थी अंजलि नागौर तथा अनिल धुर्वे ने भी अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किये। कार्यक्रम में मैं अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम.डी वाघमारे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरक गीत द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती नीतू जायसवाल माहौरे ने भी अपने केशदान एवं रक्तदान द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बाणकर ने भी रक्तदान कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों द्वारा रक्तदान व केशदान करने वाले सभी सहभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री चंद्रकिशोर बाघमारे व श्री आजाबराव इवने ,डॉ ज्योति वर्मा द्वारा तथा आभार प्रदर्शन डॉ.नितेश पाल द्वारा किया गया ।सभी कार्यक्रमों में लगभग 250 विद्यार्थी एवं कॉलेज स्टाफ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Author: papajinews
Post Views: 106