राज्य स्तरीय शिविर से लौटे स्वयसेवक का हुआ सम्मान
03 से 09 मार्च तक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय नेतृत्व शिविर ग्राम-पचोर, पनवाड़ी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश में “स्वास्थ्य – जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य” के परिप्रेक्ष्य में प्रज्ञा सागर महावियालय मे आयोजित किया गया । बैतूल जिले से 19 स्वयंसेवकों का दल गया था | जिसमे शासकीय महाविद्यालय शाहपुर के छात्र अनिल धुर्वे ने इस राज्य स्तरीय नेतृत्व शिविर में सहभागिता कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया । इनके शिविर से वापस लौटने पर कॉलेज प्राचार्य प्रो.एम डी वाघमारे एवं रासेयो कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती नीतू जायसवाल माहोरे ने मैडल पहनाकर अनिल धुर्वे का सम्मान किया गया।डॉ.संजय बाणकर,डॉ.ज्योति वर्मा , प्रो.चन्द्रकिशोर बाघमारे,डॉ.नीतेश पाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने स्वयंसेवक को बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की | इस मौके पर प्रो.एम डी वाघमारे ने कहा आप ने शिविर में जो कुछ भी समाज और राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में सीखा है, उसे न केवल स्वयं के जीवन में उतारना है बल्कि अपने महाविद्यालय में अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करना है ।अनिल धुर्वे ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शिविर से उसे अनुशासन एवं साथ मिलकर काम करने की सीख एवं समाज सेवा करने की प्रेरणा प्राप्त हुयी है और वे अपने अनुभवों से कॉलेज की इकाई को मार्गदर्शन देंगे|
Author: papajinews
Post Views: 251